नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेघालय और बॉम्बे उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए कॉलेजियम की सिफारिश पर मोहर लगा दी है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार , कई हाईकोर्टों मे नये मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कर दी गई है।
राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 217 के तहत प्रदत्त अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वनाथ सोमेदर को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। वह न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक का स्थान लेंगे, जिनका तबादला उड़ीसा उच्च न्यायालय किया गया है।
श्री कोविंद ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को बॉम्बे उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। पिछले दिनों कॉलेजियम ने ये सिफारिशें केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे न्याय विभाग ने राष्ट्रपति को अपनी मोहर के लिए भेज दिया था।