एक और पत्रकार के विरूद्ध मानहानि एवं अनधिकृत प्रवेश के आरोप में मामला दर्ज
September 16, 2019
हिसार , पुलिस ने उस पत्रकार के विरूद्ध मानहानि एवं अनधिकृत प्रवेश के आरोप में एक मामला दर्ज किया जिसने उकलाना कस्बे के एक सरकारी गोदाम में कथित लापरवाही के कारण अनाज नष्ट होने का समाचार करीब दो महीने पहले दिया था।
एक समाचार चैनल में काम करने वाले हिसार के पत्रकार अनूप कुंडू पर नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज करायी गयी एक शिकायत के आधार पर आठ सितंबर को मामला दर्ज किया गया था।
सहायक खाद्य और आपूर्ति अधिकारी संदीप चहल ने दावा किया कि चैनल ने विभाग और उसके अधिकारियों को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो प्रसारित किया ।
हालांकि, कुंडू ने जोर दिया कि फुटेज वास्तविक था। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने उसी दिन जब गोदाम का दौरा किया तो उन्होंने बर्बाद हुए गेहूं को देखा था।
उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘मैंने उकलाना में गेहूं भंडारण केंद्र में गीले और क्षतिग्रस्त गेहूं को दिखाने का काम किया और वीडियो में विभाग के अधिकारी भी नजर आए।’’
प्राथमिकी के मुताबिक, विभाग ने कहा है कि 18 जुलाई को वीडियो के बारे में पता चला और उसके बाद निरीक्षण में पता चला कि गोदाम में भंडारित गेहूं नष्ट नहीं हुआ था।
पत्रकार के विरूद्ध अनधिकार प्रवेश, जालसाजी, बदनाम करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी ।
पत्रकार ने दावा किया कि अधिकारी खुद को विभागीय कार्रवाई से बचाने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं ।
बहरहाल, पत्रकारों ने यहां बैठक की और कुंडू के खिलाफ ‘‘फर्जी मामले’’ वापस लेने की मांग की ।