प्रेस एसोसिएशन ने पत्रकारों को लेकर सरकार से की ये मांग

नयी दिल्ली, प्रेस एसोसिएशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पत्रकारों के लिए भी 50 लाख रुपये की बीमा की मांग की है।

एसोसिएशन ने श्री मोदी से कहा है कि कोरोना की खबर देने के लिए देश के पत्रकार फील्ड से रिपोर्ट भेज रहे है और लोगों से मिलकर जानकारी ग्रहण कर रहे है। इसलिए वह खतरे का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा जिस तरह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों आदि के लिए 50 लाख बीमे की घोषणा की उसी तरह यह सुविधा पत्रकारों को भी मिलना चाहिए। उन्होंने श्री मोदी से अपील की कि सरकार अपनी स्कीम में पत्रकारों को शामिल करें। जिससे पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम कर सके।

यह संगठन केंद्र सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों का मंच है।

Related Articles

Back to top button