प्रेस की आजादी महत्वपूर्ण, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं: वित्त मंत्री, अरुण जेटली
March 7, 2019
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने और उस फाइल पर आधारित खबरें प्रकाशित होने के संबंध में कहा कि प्रेस की आजादी महत्वपूर्ण है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
मंत्रिमंडल में लिये गये निर्णयों की जानकारी देने के बाद संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर अरुण जेटली ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा को अपवाद माना था और आजादी के बाद पिछले 72 वर्षाें में कभी भी इसको चुनौती नहीं दी गयी।
अरुण जेटली के इस बयान पर विभिन्न प्रेस संगठनों और राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।