अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े
April 30, 2019
नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के बावजूद, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ा दिये गयें हैं।
पेट्रोल के दाम में दो दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई जबकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा।
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में पांच पैसे और डीजल के दाम में पांच से छह पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी देखी जा रही है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल के दाम पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ इसकी कीमत दिल्ली में 73.13 रुपए, कोलकाता में 75.15 रुपए, मुंबई में 78.70 रुपए और चेन्नई में 75.90 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 66.71 रुपए, 68.45 रुपए, 69.83 रुपए और 70.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 71.33 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। कमोडिटी बाजार के जानकारों के अनुसार, कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीदों से कीमतों में नरमी है।