येरेवान, अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशीनइन ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बिडेन को राष्ट्रपति बनने की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अर्मेनिया का समर्थन कर नागोर्नो-करबाख में अजरबैजान के साथ चल रहे खूनी संघर्ष को खत्म करने के लिए सहायता करने की अपील की है।
श्री निकोल ने कहा,”मुझे उम्मीद है कि आपकी सरकार युद्ध को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाएगी और करबाख के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रदान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के आधार पर संघर्ष का एक व्यापक निपटारा करेंगे।”
गौरतलब है कि वर्ष 1991 में नागोर्नो-करबाख ने अज़रबैजान से स्वतंत्रता की घोषणा की थी लेकिन इसकी स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली। आर्मेनिया और अजरबैजान ने इस क्षेत्र को लेकर कई युद्ध लड़े हैं और इस साल सितंबर में संघर्ष फिर से शुरू हुआ जिसमें अबतक कई निर्दोष लोगों की मौत भी हो चुकी है।