प्रधानमंत्री मोदी ने सेना दिवस पर सैनिकों को दी बधाई
January 15, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,“भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है।
सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।”सेना दिवस के अवसर पर सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करेंगी।