अफवाहों से परेशान प्रधानमंत्री मोदी ने, खुराफातियों को दिया ये संदेश

दिल्ली, अफवाहों से अब आम आदमी के साथ- साथ  भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेशान हो गयें हैं. उन्होने खुराफातियों को खास संदेश दिया है.

देश जब कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है तब एक वर्ग लगातार अफवाहें उड़ाने में लगा है.

किसी ने ये मुहिम चलायी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करना चाहिये.

देशव्यापी लॉकडाउन को हटाने को लेकर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी ये जानकारी ?

उन्हें सम्मानित करने के लिए लोग अपने घरों के बाहर 5 मिनट के लिए खड़े हों.

ये अफवाह इतने जोर शोर से फैली की खुद प्रधानमंत्री को इसका खंडन करने के लिए सामने आना पडा.

आज उन्होंने लगातार दो ट्वीट कर ऐसे खुराफातियों से लोगों को सावधान रहने को कहा.

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्हें विवाद में घसीटने की खुराफात की जा रही है.

“मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए.

पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.”

यूपी के सील किये जाने वाले 15 जिलों के हॉट स्पॉट्स का ये है पूरा विवरण

प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए दूसरा ट्वीट किया है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है. “हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है

और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है.

मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.”

मुलायम सिंह पर बन रही फिल्म मे क्या है खास ? बायोपिक का टीजर क्यों वायरल ?

Related Articles

Back to top button