प्रधानमंत्री मोदी आज रात्रि 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली,   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर आज रात्रि 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जुड़े मसलों पर गुरुवार 19 मार्च रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  बताया कि श्री मोदी अपने संबोधन में कोविड-19 से जुड़े मसलों और इससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे

में बात करेंगे।

इससे पहले आज प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा की।

एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने वायरस से निपटने की तैयारियों को और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की।

इसमें विशेष रूप से कोरोना वायरस की जांच सुविधाओं को और बढ़ाने पर चर्चा की गयी।

Related Articles

Back to top button