Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी की बायोग्राफी को लगा कोरोना का ग्रहण, ट्रंप नही कर पाये विमोचन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी को भी कोरोना का ग्रहण लग गया है।

दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस ‘कोविड-9’ के कहर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी “ नरेंद्र मोदी-हारबिंजर ऑफ

प्रॉस्पैरिटी एंड अपोस्टल ऑफ वर्ल्ड पीस” का विमाेचन टाल दिया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसका विमाेचन करने वाले थे।

अन्तराष्ट्रीय कॉउंसिल ऑफ़ जूरिस्ट, लन्दन के प्रेसिडेंट डॉ. आदीश सी. अग्रवाल और जानी-मानी अमेरिकी लेखिका मिस एलिज़ाबेथ होरान ने

यह बायोग्राफी लिखी है।

डॉ अग्रवाल के मुताबिक इस बायोग्राफी की लेखिका और प्रकाशक अमेरिकी होने के कारण इस किताब का विमोचन श्री ट्रम्प की ओर से

अमेरिका में होना तय किया गया था जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया गया है।

विशेषकर जापान में बनवाये गये विशेष आकार के पेपर पर छपी इस ग्रंथनुमा पुस्तक का प्रकाशन यूएसए पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन

हाउस, न्यूयॉर्क ने किया है।

मूल रूप से अंग्रेज़ी में लिखी गयी इस पुस्तक का अनुवाद अरबी, डच, फ्रेंच, इंग्लिश, जर्मन, इटालियन, जापानी, मैंड्रियन, रूसी और स्पेनिश

जैसी विदेशी भाषाओं के साथ 10 भारतीय भाषाओं में किया गया है।