नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मोदी ने आज अपने टि्वट संदेश में कहा ,“ ‘गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’
उनका जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार में हुआ था। देश के उप प्रधानमंत्री के साथ साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले बाबू जगजीवन राम का 6 जुलाई 1986 को निधन हो गया था।