नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 41 कोयला खदानों की डिजिटल नीलामी को लॉन्च किया ।
इस नीलामी से अगले पांच से सात साल में 33 हज़ार करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होने और करीब दो लाख 80 हज़ार लोगों के सीधे या प्रत्यक्ष रूप से रोजगार की संभावना है।
गौरतलब है कि इन खदानों की नीलामी का यह कार्यक्रम माइंस स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन और भारतीय उद्योग परिसंघ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।
श्री मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी योजना के तहत इन कोयला खदानों को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नीलाम करने की प्रक्रिया का औपचारिक शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इन खदानों की नीलामी से विदेशी पूंजी निवेश बढ़ेगा और देश का आर्थिक विकास होगा।
इसे विभिन्न नेटवर्क ने लाइव प्रसारित किया। इस अवसर पर फिक्की के अध्यक्ष डॉक्टर संगीता रेडी अनिल अग्रवाल अध्यक्ष वेदांता ग्रुप और टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन भी थे और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट भी लाइव किया गया गया।