नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना जैसा संकट नहीं आया होता तो शायद जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में इतनी समझ नहीं आ पाती और इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारे जीवन जीने के तरीकों में बदलाव ला दिया है।
श्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “कोरोना जैसा संकट नहीं आया होता, तो शायद, जीवन क्या है, जीवन क्यों है, जीवन कैसा है, हमें, शायद, ये, याद ही नहीं आता। कई लोग, इसी वजह से, मानसिक तनावों में जीते रहे हैं तो दूसरी ओर, लोगों ने मुझसे ये भी साझा किया है कि कैसे लॉकडाउन के दौरान, खुशियों के छोटे-छोटे पहलू भी उन्होंने जीवन में दोबारा हासिल किए हैं। कई लोगों ने मुझे, पारम्परिक इनडोर खेल खेलने और पूरे परिवार के साथ उसका आनंद लेने के अनुभव भेजे हैं।”
उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में पारम्परिक खेलों की बहुत समृद्ध विरासत रही है। जैसे, आपने एक खेल का नाम सुना होगा पचीसी, यह खेल तमिलनाडु में “पल्लान्गुली”, कर्नाटक में ‘अलि गुलि मणे’ और आन्ध्र प्रदेश में “वामन गुंटलू” के नाम से खेला जाता है। कहा जाता है कि यह खेल दक्षिण भारत से दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दुनिया में फैला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर बच्चा सांप-सीढ़ी के खेल के बारे में जानता है। यह भी एक भारतीय पारंपरिक खेल का ही रूप है, जिसे मोक्ष पाटम या परमपदम कहा जाता है।आमतौर पर हमारे यहाँ घर के अंदर खेले जाने वाले खेलों में कोई बड़े साधनों की जरूरत नहीं होती है।
उन्होंने कहा, “ पारंपरिक खेलों के बारे में सुनकर बहुत सारे लोग अपने बचपन में लौट गए होंगे और बहुतों को अपने बचपन के दिन याद आ गए होंगे। मैं यही कहूँगा कि उन दिनों को आप भूले क्यों हैं? उन खेलों को आप भूले क्यों हैं? बमेरा, घर के नाना-नानी, दादा-दादी, घर के बुजुर्गों से आग्रह है कि नयी पीढ़ी में ये खेल आप अगर हस्तान्तरित नहीं करेंगे तो कौन करेगा! जब ऑनलाइन पढ़ाई की बात आ रही है, तो संतुलन बनाने के लिए, ऑनलाइन खेल से मुक्ति पाने के लिए भी, हमें, ऐसा करना ही होगा। हम भारत के पारम्परिक इनडोर खेलों को नये और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करें।”
श्री मोदी ने कहा कि यह सत्य है कि आत्मकथा या जीवनी, इतिहास की सच्चाई के निकट जाने के लिए बहुत ही उपयोगी माध्यम होती है। आप भी, अपने बड़े-बुजुर्गों से बातें करेंगे, तो, उनके समय की बातों को, उनके बचपन, उनके युवाकाल की बातों को और आसानी से समझ पाएँगे।कोरोना काल में बेहतरीन मौका है कि बुजुर्ग भी अपने बचपन के बारे में, उस दौर के बारे में, अपने घर के बच्चों को बताएँ ।