नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की जयंती पर नमन किया।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ भारत रत्न एमजीआर अनेक लोगों के हृदय में बसे हैं। फिल्मों की दुनिया हो या राजनीति की, वह बहुत सम्मानित रहे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने गरीबी उन्मूलन की दिशा में कई प्रयास किए और महिला सशक्तीकरण पर भी जोर दिया था। एमजीआर की जयंती पर उन्हें नमन।”
अभिनेता से नेता बने एमजीआर 1977 से 1987 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। वर्ष 1988 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न ’ से नवाजा गया था।