नई दिल्ली,कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है और इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आम लोगों के अलावा बड़े लोग भी आ रहे हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को भी कोरोना हो गया है।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, देश में गुरुवार तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख पार कर गई थी और मरने वालों की संख्या 1,000 पार कर गई थी। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री के पद के लिए चुने गए मिखाइल का COVID-19 के लिए टेस्ट कराया गया था जो गुरुवार को पॉजिटिव आया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलिवजन पर ब्रॉडकास्ट किए गए एक वीडियो में मिखाइल ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह फिलहाल पीएम पद से हट रहे हैं। उन्होंने आंद्रे बेलुसोव को कार्यकारी पीएम बनाए जाने की सलाह भी दी जिसे पुतिन ने मान लिया। मिखाइल अब कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होंगे।