कैदी ने टावर से कूद कर की आत्महत्या

उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन की केन्द्रीय भैरवगढ जेल में हत्या के आरोपी कैदी ने आज सुबह टावर से कूद कर आत्महत्या कर ली।

केन्द्रीय जेल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह सभी कैदियो को बैरेक से बाहर निकालने के बाद सिराजउद्दीन (35) जेल के अंदर बने टावर पर चढ गया और वहां से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल अधीक्षक अलका सोनकर सूचना मिलने पर जेल पहुंची और बताया कि प्रारंभिक जांच में इस मामले में लापरवाही करने वाले एक मुख्य प्रहरी एवं तीन प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्होने बताया कि कैदी की मौत की सूचना जिला न्यायालय के न्यायाधीश, कलेक्टर अशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को दे दी गई है। मामले में जांच जारी है। सिराजउद्दीन शहर में कुछ समय पूर्व हुए दुर्लभ कश्यप हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और गिरफ्तारी की बाद से वह जेल में बंद था।

Related Articles

Back to top button