Breaking News

पैरोल पर आए कैदी ने गोली मारकर किया सुसाइड

सोनीपत, हरियाणा के सोनीपत के बाईपास स्थित इंडियन कॉलोनी में रहने वाले और पैरोल पर जेल से भार आये एक कैदी ने देसी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक का नाम पंकज था और वह हत्या के मामले में भोंडसी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। पंकज भोंडसी जेल से 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया हुआ था।। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया।

बताया जा रहा है कि पंकज के पैरोल की अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी और उसे फिर से जेल जाना थाए लेकिन इससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पंकज ने यह कदम क्यों उठायाए इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।