कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, उतरे जेल के कैदी

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब जेलों मे बंद कैदियों ने  कमर कस ली है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के कुछ कैदी रोजाना 700 से 800 मास्क बना रहे हैं।

लखनऊ मेट्रो पर भी पड़ा कोरोना वायरस का प्रकोप, हुआ ये बड़ा निर्णय

बुड़ैल मॉडल जेल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नीना चौधरी ने बताया कि ‘‘ मास्क निर्माण’’ योजना के तहत 15-15 कैदियों की दो टीम बनाई गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘ लोगों के बचाव के लिए रोजाना 700 – 800 मास्क बनाये जा रहे हैं उन्हें पूरी तरह से विसंक्रमित किया जा रहा है।’’

चौधरी ने बताया कि एक मास्क की कीमत 10 रुपये रखी गई है और शुरुआत में इनकी आपूर्ति उन कार्यालयों में की जा रही है जहां पर

कर्मचारियों का लोगों से सीधा सामना होता है।

दिल्ली मे 31 मार्च की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू

उन्होंने बताया कि जल्द ही ये मास्क आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।

चौधरी ने बताया कि जेल प्रशासन प्रतिदिन 1500 मास्क निर्माण के लिए कदम उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं।

ई-कचरा पैदा करने वाले शहरों में ये सबसे आगे, जानिये सुरक्षित निपटान क्यों जरूरी ?

Related Articles

Back to top button