Breaking News

मुख्‍यमंत्री योगी के ट्वीट का प्रियंका गांधी ने दिया ये करारा जवाब

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि वह अपने भाई (राहुल गांधी) के लिये जान दे सकती है और उनका भाई भी उनके (प्रियंका गांधी) लिये जान दे सकता है।

भाई बहन के आपसी विवाद के कारण कांग्रेस के डूबने संबंधी योगी के बयान पर प्रियंका ने मुस्कराते हुये जवाब दिया “ मैं अपने भाई के लिये अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिये अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन सा। योगी जी के मन में विवाद है। भाजपा में जो विवाद है, उसके बारे में कह रहे हैं। जो उनके बीच,मोदी जी और अमित शाह जी के बीच विवाद चल रहा है।”

गौरतलब है कि योगी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा था “ भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।”