प्रियंका गांधी ने देश के प्रमुख मोबाइल कंपनियों से किया ये खास अनुरोध ?
March 30, 2020
नयी दिल्ली , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के प्रमुख मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों से आउट गोइंग और इनकमिंग सेवा को एक माह तक नि:शुल्क करने का अनुरोध किया है ताकि लॉक डाउन के कारण मुश्किल दौर से गुज़र रहे गरीबो को अपने परिजनों से बात करने में सुविधा मिल सके।
श्रीमती वाड्रा ने रविवार को एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल, भारत संचार निगम लिमिटेड के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुरवार, वोडाफोन आईडिया के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला तथा जियो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी को पत्र लिख कर यह अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि वह यह पत्र उन लाखों लोगो की समस्या को देखते हुए लिख रही हैं जो लॉक डाउन के कारण भूख, प्यास और बीमारियों से जुझते हुए अपने घर और परिवार के पास पहुंचने के लिए पैदल ही सड़को पर निकल आये हैं।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि इन लोगो को राहत देने और उन्हें अपने परिजनों से बात करने के लिए एक माह तक मानवीय आधार पर निःशुक मोबाइल फोन सेवा उपलब्ध कराई जानी चाहिये।