Breaking News

‘आगरा मॉडल’ के झूठ पर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री से 48 घंटे के भीतर मांगा जवाब

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण के हालात को मुबंई और दिल्ली से बदतर बताते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यहां कोरोना से मृत्यु दर डराने वाली है।

श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया “ आगरा में कोरोना से मृत्यु दर डराने वाली है। यहां हर 15 में एक कोरोना पीड़ित की जान चली गई। यहां 79 मरीजों में से 28 की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घण्टे में होना बड़ी लापरवाही है। मुख्यमंत्री, कृपया 48 घण्टे में जांच रिपोर्ट जनता के सामने रखें।”

उन्होने जिला प्रशासन पर कोविड मरीजों की स्थिति और संख्या में हेराफेरी का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सफाई देने की मांग की।

श्रीमती वाड्रा ने कहा “ आगरा में कोरोना से मृत्यु दर दिल्ली व मुंबई से भी अधिक है। यहाँ कोरोना से मरीजों की मृत्यदर 6.8 फीसदी है। यहाँ कोरोना से जान गंवाने वाले 79 मरीजों में से कुल 35 प्रतिशत यानि 28 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 48 घण्टे के अंदर हुई है।

‘आगरा मॉडल’ का झूठ फैलाकर इन विषम परिस्थितियों में धकेलने के जिम्मेदार कौन हैं। मुख्यमंत्री 48 घंटे के भीतर जनता को इसका स्पष्टीकरण दें और कोविड मरीजों की स्थिति और संख्या में की जा रही हेराफेरी पर जवाबदेही बनाएँ। ”

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया था कि “आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। सरकार की नो टेस्ट=नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है। ”