Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला

नयी दिल्ली ,  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह गरीब को ध्यान में रखकर फैसले नहीं लेते जिससे हर बार गरीबों को ही गहरी चोट पहुंचती है।

कोरोना अफवाहों पर मुख्यमंत्री ने दिया ये बयान

श्रीमती वाडा ने ट्वीट किया,“आख़िर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है। उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर फैसले क्यों नहीं लिए जाते। उन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है। लॉकडाउन के दौरान रेलवे टिकटों की बुकिंग क्यों जारी थी। उनके लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया।”

अखाड़ा परिषद ने पीएम मोदी के लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का किया समर्थन

उन्होंने कहा,“उनके पैसे खत्म हो रहे हैं, स्टॉक का राशन खत्म हो रहा है, वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं-घर गाँव जाना चाहते हैं। इसकी व्यवस्था होनी चाहिए थी। अभी भी सही प्लानिंग के साथ इनकी मदद की व्यवस्था की जा सकती है। मजदूर इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। नरेंद्र मोदी जी भगवान के लिए इनकी मदद कीजिए।”