Breaking News

यूपी मे 11,000 कैदियों को जेल से छोड़ने की कार्यवाही शुरू

लखनऊ, कोविड—19 संक्रमण की आशंका के मद्देनजर जेलों से कैदियों की भीड़ कम करने के उच्चतम न्यायालय के हाल के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में 11 हजार कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के कारागारों में बंद करीब 11,000 बंदियों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर तत्काल रिहा किया जाएगा। इनमें से 8500 विचाराधीन और 2500 सिद्धदोष बंदी शामिल हैं।

एम्स में कोविड 19 नेशनल टेली कंसल्टेशन केंद्र शुरु, इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने  बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से कारागारों में भीड़ कम करने के लिये कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के गत 23 मार्च के आदेश के क्रम में शुक्रवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
अक्षय कुमार ने दिये 25 करोड़ कहा- लोगों की जान बचाना सबसे बड़ा काम
 
उन्होंने बताया कि बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक प्रदेश की सभी 71 जेलों में बंद ऐसे सभी विचाराधीन कैदियों जिन्हें अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है उन्हें 8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर निजी मुचलके भरवाकर कारागार से छोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऐसे सजायाफ्ता कैदी जिन्हें 7 साल या उससे कम की सजा मिली है उन्हें भी 8 हफ्ते के निजी मुचलके पर पैरोल पर छोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस बर्बरता पर विराम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
उन्होने बताया कि प्रदेश के कारागारों में इस तरह के विचाराधीन कैदियों की संख्या लगभग 8500 है और पैरोल पर छोड़े जाने वाले सजायाफ्ता बंदियों की संख्या करीब ढाई हजार है। इस तरह प्रदेश की जेलों से लगभग 11000 कैदियों को तत्काल छोड़ने की कार्यवाही शुरू
की जा रही है।
कोरोना त्रासदी के साथ सरकार ने गरीबों को दे दी पलायन त्रासदी- कांग्रेस