नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केरल में भी हुए प्रदर्शन, 100 हिरासत में

तिरुवनंतपुरम, केरल में मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।

राज्य में सीएए के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडियाए वेलफेयर पार्टीए केरल मुस्लिम यूथ फेडरेशनए बहुजन समाजवादी पार्टीए एसजीओ तथा सॉलिडरिटी ऑर्गनाइजेशन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव किया और कई जगहों पर सड़क जाम किया, जिसके कारण यातायात बाधित हुई।

सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण राज्यभर में ट्रेन सेवाएं विलंब से संचालित हो रही हैं तथा निजी वाहन सड़कों से नदारद हैं। राज्य परिवहन निगम की कुछ बसें संचालित हो रही हैए लेकिन कई जगहों पर सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण बस सेवाएं बंद हैं।

Related Articles

Back to top button