उत्तर प्रदेश में सरेआम पार्षद के पिता की गोली मारकर हत्या

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में एक पार्षद के पिता की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के आजादपुरा निवासी आजाद सिंह यादव (60) की अज्ञात बदामशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय आजाद खेत से वापस लौट रहा था। आजाद का पुत्र मिथुन नगर निगम में पार्षद है।

पार्षद के पिता को इस तरह सरेराह गोली मारे जाने से इलाके में हडकंप मच गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक आजाद के परिजन भी मौके पर पहुंच गये लेकिन तब तक आजाद की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में सीओ सदर ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने पीछे से पींठ पर गोली मारी है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मिथुन के पिता आजाद शनिवार की शाम घर से नया गांव स्थित अपने खेत पर लगे ईटों के भट्टे पर गया था और वहीं से वापस लौट रहा था । नयागांव से थोड़ी दूरी पर स्थित ओवरब्रिज के समीप अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उनपर गोली चलायी। गोली उनके पीठ में लगी और वह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर गए। फायरिंग की आवाज पर आस पास के लोग एकत्र हो गए और घटना की जानकारी पुलिस व घायल आजाद के परिजनों को दी।

Related Articles

Back to top button