पूनम यादव व स्मृति मंधाना का कमाल, भारत ने इंग्लैंड को हराकर हासिल की सीरीज में बढ़त
April 7, 2018
नागपुर, पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को पहले वनडे में पांच गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच इसी मैदान पर नौ अप्रैल को खेला जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को पहले वनडे में पांच गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 207 रन बनाए जिसे भारत ने 49.1 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया.
पूनम यादव ने 30 रन पर चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी काप्रदर्शन किया. वहीं स्मृति मंधाना ने 86 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी की. मंधाना ने 109 गेंदों में 86 रन की अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 21 और देविका ने 15 रन का योगदान दिया. इसके अलावा एकता बिष्ट ने नाबाद 12 और पूनम यादव ने नाबाद सात रन बनाए.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए। फ्रान विल्सन ने 78 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 45, टैमी बीमाउंट ने 48 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 37, डेनियल हैजल ने 33, नेताली सेवियर ने 21 और डेनियल वैट ने 27 रन बनाए. भारत के लिए पूनम ने 30 रन पर चार विकेट, एकता बिष्ट ने 49 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा ने 25 रन पर दो विकेट झटके.