पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी ने दिया ये बयान….
October 14, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेन्द्र यादव को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने के समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप को सिरे से नकारते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कार्रवाई को जायज करार दिया है।
श्री योगी ने सोमवार को एक निजी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि कथित अपराधी पुष्पेन्द्र यादव ने पहले पुलिस अधिकारी पर गोली चलायी जिसमें वह घायल हो गये।
गोली मारने के बाद भाग रहे पुष्पेन्द्र का पुलिस पार्टी ने पीछा किया और 40 किमी बाद उसे घेर लिया गया। खुद को घिरा देख पुष्पेन्द्र ने पुलिस पर फिर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।