पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने अपने खेल से भारत के दो पदक किये पक्के
August 23, 2019
बासेल, गत उपविजेता भारत की पीवी सिंधू ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी सीड ताइपे की ताई जू यिंग को शुक्रवार को मैराथन संघर्ष में 12-21, 23-21, 21-19 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही अपना पांचवां पदक पक्का कर लिया जबकि बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस टूर्नामेंट में अपना पहला पदक पक्का कर लिया।
16वीं सीड प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को लगातार गेमों में 51 मिनट में 24-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचते ही इतिहास बना दिया।
प्रणीत के लिए टूर्नामेंट में पदक पक्का हो गया है और वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के इतिहास में महान प्रकाश पादुकोण के 1983 में कांस्य पदक जीतने के 36 साल बाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले पुरुष भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।