मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुजरात से लोटी एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के सम्पर्क में आई एक महिला चिकित्सक सहित करीब एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों और महिला के साथ गुजरात से लौटे परिजनों को कवारेंटाइन किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुजरात से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ने पर जब उसे लोलुकी गांव से अम्बाह और मुरैना के अस्पताल लाया गया, तब उसके सम्पर्क में एक महिला चिकित्सक सहित करीब एक दर्जन स्वाथ्य कर्मी और गुजरात से साथ लौटे डेढ़ दर्जन उसके परिजन आये थे। ग्वालियर में इलाज के दौरान जब उसकी जांच कोरोना पॉजिटिव पाई गई, तब प्रशासन हरकत में आया और सम्पर्क में आये सभी को आज तत्काल कवारेटाइन किया गया है।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोलुकी गांव को सील कर दिया गया है। लोलुकी गांव में करीब पंद्रह सौ की आबादी बताई गई है और कोरोना पॉजिटिव महिला गुजरात से अपने पति और परिजनों के साथ गांव में अपने घर रुकी थी। कोरोना पीडित महिला का इलाज ग्वालियर में जयारोग्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।