भोपाल, राज्य शिक्षा केन्द्र का रेडियो स्कूल कार्यक्रम अब आदिम जाति क्षेत्रों में भी सुनाई देगा।
आधिकारिक जानकारी में राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि, शैक्षिक दृष्टि से पिछडे़ इन इलाकों में शैक्षिक जागरूकता के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से सहयोग प्राप्त किया गया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के वन्या सामुदायिक रेडियो केन्द्रों से भी रेडियो स्कूल कार्यक्रम का प्रसारण 8 जून से प्रारंभ किया जा रहा है।
कोरोना संकंटकाल में पढ़ाई की नियमितता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रारंभिक कक्षाओं के छात्रों के लिए रेडियो स्कूल कायर्क्रम पूर्व से ही आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केन्द्रों से सोमवार से शनिवार प्रात: 11 से 12 बजे तक प्रसारित होता है।
इसी कड़ी में अब वन्या सामुदायिक रेडियो के भावरा जिला अलीराजपुर (भीली), खालवा जिला खण्डवा (कोरकू), नालछा जिला धार (भीली), मेघनगर जिला झाबुआ (भीली), सेसईपुरा जिला श्योपुर (सहरिया), चिचोली जिला बैतूल (गोंडी), तामिया जिला छिन्दवाडा (भारिया), चाड़ा जिला डिण्डोरी (बैगानी) से भी सोमवार से शनिवार रोजाना प्रात- 11 बजे 12 बजे तक रेडियो स्कूल कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा।
इन प्रसारण के पूर्व इन केन्द्रों से स्थानीय बोलियों में कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रसारित की जायेगी। जिससे स्थानीय पालक इस कार्यक्रम से परिचित हो बच्चों की पढ़ाई को नियमित रखने के लिए जुड़ सकेंगे। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री जाटव ने संबंधित जि़लों के मैदानी अधिकारियों से अभिभावकों और स्कूली छात्रों के मध्य कार्यक्रम प्रसारण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।