वन सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर द्रविड़ को हितों के टकराव का नोटिस भेजा था।
प्रशासकों की समिति की मंगलवार को बैठक के बाद उसके सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोगडे ने कहा कि उन्हें द्रविड़ के खिलाफ हितों के टकराव का कोई मामला नजर नहीं आता। सीओए ने इसके साथ ही द्रविड़ की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट प्रमुख के रुप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
थोगडे ने कहा, श्द्रविड़ के मामले में कोई भी हितों का टकराव नहीं है। उन्हें नोटिस मिला और हमने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यदि नैतिक अधिकारी को कोई हितों का टकराव लगता है तो हम उन्हें यह कहते हुए अपना जवाब देंगे कि हमें कोई हितों का टकराव नहीं दिखाई दिया है।
द्रविड़ मंगलवार को सीओए की बैठक से पहले मुंबई में मौजूद थे और उन्होंने अपना जवाब नैतिक अधिकारी को भेज दिया है। न्यायाधीश जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस मामले में द्रविड़ का जवाब मिलने के बाद ही फैसला करेंगे।