राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का आमंत्रण स्वीकारा, कही ये खास बात
August 14, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू.कश्मीर की यात्रा के लिए राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें लोगों से मिलने की कोई शर्त नहीं होनी चाहिए।
श्री गांधी ने एक ट्वीट में कहाए श् प्रिय मलिक जीए मैंने आपका जवाब देखा। मुझे जम्मू.कश्मीर की यात्रा पर आने और लोेगों से मिलने का आपका आमंत्रण स्वीकार है। इसमें कोई शर्त नहीं हाेनी चाहिए। मैं कब आ सकता हूं। इससे पहले श्री गांधी ने जम्मू.कश्मीर में सुरक्षा हालात को लेकर राज्य प्रशासन की कड़ी आलोचना की थी जिसपर श्री मलिक ने उन्हें राज्य की वास्तविक स्थिति जाने के लिए यात्रा का आमंत्रण दिया था।
उन्होेंने ट्वीट किया था, मैं राहुल गांधी को यहां आने का आमंत्रण देता हूं। मैं आपके लिए एक विमान भेज देता हूं। हालात देखें और फिर बोले। इसके जवाब में श्री गांधी ने कहा कि आमंत्रण स्वीकार कर लिया और लोगों की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होेने कहा कि उन्हें विमान की जरुरत नहीं है लेकिन उनको लोगों से ए मुख्य नेताओं से और सैनिकों से मिलने की अनुमति मिलनी चाहिए।