कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के हर एक भारतीय को 15 लाख रूपये देने के झूठे वादे से प्रभावित हुआ।’’ वह न्याय योजना के बारे में लोगों को बता रहे थे, जिसे कांग्रेस ने गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कहा है। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘न्याय’ के लिए पैसा विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों की जेबों से आयेगा।
कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो न्याय योजना के तहत 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को छह हजार रूपये की मासिक या 72 हजार रूपये सालाना आमदनी सुनिश्चित की जायेगी। जिन तीन कारोबारियों का गांधी ने जिक्र किया है वे भारत में धोखाधड़ी और धन शोधन के मामलों का सामना कर रहे हैं।