नई दिल्ली, सीबीआई विवाद को लेकर सीबीआई मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी हो गई हैं.
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर संग्राम जारी है. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीवीसी को नोटिस दिया और कई अहम आदेश दिए.
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर सीबीआई को हाईजैक करने का आरोप लगा रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में दयाल सिंह कॉलेज से लेकर लोधी रोड स्थिति सीबीआई मुख्यालय तक मार्च किया. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किये हैं.