देश मे कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को राहुल गांधी ने दिलाया ध्यान ?

कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामलों पर राहुल का तंज

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले 24 घंटों के दौरान दुनिया के 10 देशों में भारत में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आने पर पर तंज करते हुए कहा कि यही मोदी सरकार की उपलब्धि है जिसके लिए वह इतरा रही है।
श्री गांधी ने इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित लोगों का एक ग्राफ भी दिया है जिसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 52972 मामलों के साथ भारत दुनिया में पहले स्थान पर रहा तथा 47 हजार 511 मामलों के साथ अमेरिका दूसरे जबकि 25 हजार मामलों के साथ ब्राजील तीसरे स्थान पर रहा है।
कांग्रेस नेता ने तंज करते हुए ट्वीट किया, “सही समय पर सही फैसले का मतलब है कि भारत अन्य देशों की तुलना में बेहतर है-प्रधानमंत्री।”

Related Articles

Back to top button