राहुल गांधी ने राफेल पर वायु सेना को दी बधाई, लेकिन सरकार से पूछे ये सवाल ?

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमानों को अपने जंगी जहाजों की बेड़े में शामिल करने के लिए वायु सेना को बधाई दी है लेकिन इससे जुड़ी खामियों को लेकर सरकार से सवाल भी किए हैं।

श्री गांधी ने पांच राफेल विमानों के आज भारत पहुंचने और उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने पर वायु सेना को बधाई दी लेकिन इस संबंध में सरकार से भी विमानों की संख्या कम करने और इनकी खरीद में ज्यादा लागत देने के बारे में सवाल पूछे।

उन्होंने पूछा कि राफेल विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दिए गए और 126 विमानों की जगह सिर्फ 36 विमानों की खरीद का आर्डर किस वजह से दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एच ए एल की बजाय इन विमानों के रखरखाव का 30,000 करोड़ रुपए का ठेका कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया गया।

Related Articles

Back to top button