Breaking News

राहुल गांधी ने कबीर का ये दोहा उद्धृत कर दिया बड़ा संदेश

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को महात्मा कबीर को याद करते हुए उनके एक मशहूर दोहे को उद्धृत किया और दुनिया से पर्यावरण संरक्षण के लिए समय रहते कदम उठाने का अह्वान किया।

श्री गांधी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जो भी कदम उठाने हैं, उसके लिए कल का इंतजार ठीक नहीं है क्योंकि तब तक स्थिति और बिगड़ जाएगी इसलिए इस दिशा में जो भी कदम उठाने हैं, उसमें देरी नहीं करनी है और तत्काल काम करना आवश्यक है।

उन्होंने संत कबीर का दोहा ट्वीट किया “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में परलय होएगी, बहुरि करेगो कब।”

इसके साथ ही उन्होंने केरल में वायानाड के मुथंगा अभयारण्य की एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें घने जंगल में सुनसान सड़क के किनारे दो हाथी स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।