नयी दिल्ली,कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला अनवरत जारी है और गुरुवार को उन्होंने बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आज सामूहिक रूप से बेरोजगारी दिवस मना रही हैं और श्री गांधी ने भी इस मौके पर श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोजगार का सम्मान कब देगी?
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री गांधी ने श्री मोदी को उनके जन्मदिन की ट्वीट कर बधाई दी थी।
वायनाड से सांसद श्री गांधी ने ट्वीट में कहा,”यही कारण है कि देश का युवा आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?”
श्री गांधी ने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की रिपोर्ट भी अपलोड की है, जिसमें देश में एक करोड़ से अधिक लोगाें के बेरोजगार होने जबकि सरकारी नौकरियों में सिर्फ कुछ लाख रिक्तियां होने का दावा किया गया है।