राहुल गांधी ने कहा,मेरी दादी मेरी प्रेरणास्रोत

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय…यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर।…. दादी, जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया।”

इससे पहले श्री गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीऔर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button