राहुल गांधी ने बताया इस देश मे फंसे हैं भारतीय, करें ये काम ?
April 15, 2020
नयी दिल्ली , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा आज कहा कि खाड़ी देशों में कोरोना वायरस के कारण कामकाज ठप हो गया है और वहां फंसे हजारों भारतीय गम्भीर संकट में हैं इसलिए विशेष विमान भेजकर इन लोगों को वापस लाना चाहिए।
श्री गांधी ने ट्वीट किया,“कोविड-19 संकट से पश्चिम एशिया के देशों में कारखाने और कारोबार बंद हो गया है जिससे वहां काम करने वाले हज़ारों भारतीय कामगार गहरे संकट में हैं और परेशान हो चुके हैं। ये लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं। सरकार को विमान सेवाएं शुरू कर कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उनको वापस लाना चाहिए।”
कांग्रेस लगतार खाड़ी देशो में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग कर रही है।
पिछले सप्ताह कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात आदि पश्चिम एशियाई देशो में असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले भारतीयों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी उपाय करने की सरकार से मांग की थी। उन्होंन चिंता जताई थी कि वहां कई शहरों में मज़दूर शिविरों में रहते है और सामाजिक दूरी का भी पालन नही किया जा रहा है जिससे समुदाय में इस रोग के फैलने की संभावना है तथा संकट की इस घड़ी में उनको बचाना आवश्यक है।