बेंगलुरु , आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में चार सरकारी अधिकारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
कर्नाटक में भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में चार सरकारी अधिकारियों के 14 ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की।
कमर्शियल टैक्स, अपर आयुक्त एल सतीष, कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा जोन के जोनल वन अधिकारी एन रामकृष्ण, रायचुर के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर गोपाल शेट्टी और बागलकोट के असिस्टेंट इंजीनियर राघप्पा लालप्पा लमानी से संबंधित 14 स्थानों पर छापे मारे गये। इन चारों आरोपियों के रिश्तेदारों और दोस्तों की संपत्तियों पर भी छापे मारे गये।
एसीबी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छापे आज सुबह मारे गये और दिन में भी यह कार्य जारी रहा।