Breaking News

मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से रेल और सड़क यातायात हुआ बाधित

कानपुर , उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में शनिवार को मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से रेल और सड़क यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा।

दरअसल, कानपुर से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी की कपलिंग कल्याणपुर स्टेशन के निकट टूट गयी और रेल इंजन दो डिब्बों के साथ आईआईटी क्रासिंग तक पहुंच गया। वाकी टाकी से गार्ड ने इंजन के चालक को घटना की जानकारी दी जिसके बाद कुछ देर के लिये अफरातफरी मच गयी।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि संभवत: इंजन से एक जानवर के टकराने से कपलिंग टूटी हालांकि ट्रेन की रफ्तार तेज नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की वजह से कल्याणपुर क्रॉसिंग, 9 नम्बर क्रॉसिंग, गोवा गार्डन क्रॉसिंग और आईआईटी क्रॉसिंग दो घंटे तक बंद रही जिससे क्रासिंग के दोनो ओर वाहनो की कतार लग गयी। ट्रेन को दुरूस्त करने के बाद आगे के लिये रवाना कर दिया गया है।