भारतीय रेलवे में कई पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
April 16, 2019
नई दिल्ली.,भारतीय रेलवे ने कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी के लिए नई वैकेंसी निकाली है. साउथ सेंट्रल रेलवे विभिन्न पदों पर इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
साउथ सेंट्रल रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए कोई फॉर्म नहीं भरें जाएंगे. साउथ सेंट्रल रेलवे पदों पर अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. साउथ सेंट्रल रेलवे पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 अप्रैल 2019 को किया जाएगा.
साउथ सेंट्रल रेलवे में निकली भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास, बीटेक, बीई, बीएससी या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
साउथ सेंट्रल रेलवे के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
साउथ सेंट्रल रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन नहीं किए जाएंगे. इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए रेलवे डिग्री कॉलेज, लालागुदा, सिकंदराबाद में उपस्थित होना होगा.