नई दिल्ली, कभी आपने सुना है कि चोर रेल का ब्रिज ही चुरा कर ले गए. कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि चोरों ने 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी ब्रिज को ही रातों-रात गायब कर दिया.
जी हां, सोशल मीडिया पर एक ब्रिज की तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोग अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे कि चोरों ने आखिर कैसे इतना भारी ब्रिज चोरी किया होगा.मामला रूस के मुरमैन्स्क का है. यहां उमबा नदी के ऊपर मेटल का ब्रिज बना हुआ था. यह एरिया रूस और फिनलैंड का बॉर्डर है. तस्वीर 16 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
धीरे-धीरे इस रेवले ब्रिज की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं. इन फोटोज़ में देख सकते हैं कि नदी के ऊपर बने ब्रिज का पूरा हिस्सा गायब है. मेटल ही नहीं ब्रिज का मलबा भी चोरों ने उड़ा दिया