Breaking News

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने की बड़ी घोषणा

नयी दिल्ली,   22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के मद्देनजर रेलवे ने बड़ी घोषणा की है।

जुड़िये इस वीडियो ऐप से और पाईये म्यूजिक वीडियो, फिल्मों में काम करने का मौका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है।

निर्भया के गांव में उत्सव का माहौल, उड़ा अबीर-गुलाल

गौरतलब है कि मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को ”जनता कर्फ्यू” का अनुपालन करने की अपील की थी।