रेलवे रात-दिन हैंड सेनिटाइज़र, फेस मास्क और कवरआल के निर्माण में जुटा

नयी दिल्ली,  कोरोना विषाणु के खिलाफ ज़ंग के लिए उत्तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने रात-दिन हैंड सेनिटाइज़र, फेस मास्क और कवरआल के निर्माण में जुटे हैं।

महामारी के बाद विश्व की स्थिति का लाभ उठाने के लिए तैयारी करें निर्यातक

देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों को चलाने के अलावा, उत्तर रेलवे सेनिटाइज़रों, फेस मास्को और कवर ऑल का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का कार्य तेजी से कर रही है।

नक्सलियों ने ग्रामीण की गला घोटकर की हत्या, पुलिस का मुखबिर होने का आरोप

उत्तर रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार जोनल रेलवे के प्रयासों में बुधवार तक 3384 लीटर हैंड सेनिटाइज़र, 15300 फेस मास्क, 491 कवर ऑल का निर्माण करने के साथ-साथ 515 रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदला गया है।

कोविड​​-19 के खिलाफ लड़ने के उत्तर रेलवे के तहत रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन कोचों में बदलने प्रयासों के तहत अब प्रतिदिन 105 कोच को बदला जा रहा है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स का दैनिक वेतनभोगियों के लिये100 मिलियन रू. देने का संकल्प

Related Articles

Back to top button