देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों को चलाने के अलावा, उत्तर रेलवे सेनिटाइज़रों, फेस मास्को और कवर ऑल का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का कार्य तेजी से कर रही है।
उत्तर रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार जोनल रेलवे के प्रयासों में बुधवार तक 3384 लीटर हैंड सेनिटाइज़र, 15300 फेस मास्क, 491 कवर ऑल का निर्माण करने के साथ-साथ 515 रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदला गया है।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के उत्तर रेलवे के तहत रेल डिब्बों को आइसोलेशन कोचों में बदलने प्रयासों के तहत अब प्रतिदिन 105 कोच को बदला जा रहा है।