Breaking News

किसान आंदोलन से जिन यात्रियों की ट्रेन छूटी, उनको रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा

नयी दिल्ली , किसान आंदोलन से जिन यात्रियों की ट्रेन छूटी, उनको रेलवे ने  बड़ी सुविधा दी है।

रेलवे ने उन सभी यात्रियों को पूरा रिफंड देने का फैसला किया है जिनकी ट्रेन मंगलवार को दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन से खुलने वाली थी, लेकिन किसान आंदोलन की वजह से वे ट्रेन नहीं पकड़ सके। इसके लिए आज रात नौ बजे तक टीडीआर आवेदन करना होगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली के नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, सफदरजंग, सराय रोहिल्ला तथा अन्य स्टेशनों से आज खुलने वाली ट्रेनों के यात्री यदि किसान आंदोलन की वजह से रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच चुके हैं तो वे रात 9:00 बजे तक टीडीआर फाइल कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा।

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज जमकर हंगामा हुआ तथा कई मार्ग बंद रहे। हंगामे और पुलिस के साथ किसानों की हिंसक झड़पों के बीच आम लोगों का आना जाना मुश्किल था। इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को पूरा रिफंड देने का फैसला किया है।