सूरत, यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने सूरत से बिहार के सहरसा और दरभंगा के लिए दो विशेष ट्रेनों के एक-एक फेरे के परिचालन करने का निर्णय लिया हे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सूरत से सहरसा तथा सूरत से दरभंगा दो विशेष ट्रेनों का एक-एक फेरा विशेष किराये के साथ चलाया जायेगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन सं. 09581 सूरत-सहरसा जं. वन-वे विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ: ट्रेन सं. 09581 सूरत-सहरसा जं. विशेष ट्रेन गुरुवार, 12 नवम्बर को सूरत से 17.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान नंदुरबार, भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पटना जं., बरौनी जं., बेगूसराय एवं खगड़िया स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं. 09583 सूरत-दरभंगा जं. वन-वे विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ: ट्रेन सं. 09583 सूरत-दरभंगा जं. विशेष ट्रेन गुरुवार, 12 नवम्बर को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.15 बजे दरभंगा पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल जं., बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह, वाराणसी जं., गाज़ीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर जं., हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं. एवं समस्तीपुर जं. स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे।