जालौन की माधवगढ़ तहसील क्षेत्र में शाम के समय अचानक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में खडी, चना, मटर, सरसों ,गेहूं और मसूर की पकी फसल खेतों में मड़ाई के लिए रखी थी ।
बारिश और ओले गिरने के साथ तेज हवा के कारण कटी फसल खेतों में फैल गई जिससे किसानों को भारी क्षति होने का अनुमान है। इस बीच जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया की बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल में जो क्षति हुई है उसका आकलन राजस्व कर्मियों को भेज कर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।