नई दिल्ली, इन इलाकों में भारी बारिश होगी. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन में मानसून केरल तट पर दस्तक दे देगा. 2-3 दिन में अंडमान-निकोबार के अलावा असम मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और कर्नाटक में तेज बारिश की उम्मीद जताई है.
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग के ADG डॉ मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंड़ीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप अगले 2 दिन और जारी रहेगा. इसके बाद धीरे-धीरे लू से राहत मिलेगी. आपको बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 49.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा है. गर्मी ने 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले श्रीगंगानगर में 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के ADG डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, 6 जून तक मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही, नॉर्थ ईस्ट राज्यों में अगले 3-5 दिन तक तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. तापमान बढ़कर 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, दो दिन बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी आएगी.